पुलिस विभाग में फेरबदलः 16 आईपीएस एवं 8 पीपीएस अफसरों को तबादले

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


एडीजी अभिनव कुमार कुमार पर मुख्यमंत्री ने बढ़ाया भरोसा, अभिसूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी, 4 जिलों के कप्तान बदले गए, कई पुलिस अधिकारी हुए इधर से उधर

देहरादून। उत्तराखंड में कई पुलिस अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। सोमवार 27 अक्टूबर को गृह विभाग ने एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को महानिदेशक कारागार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा का जिम्मा सौंपा है।

अपर सचिव अपूर्वा पांडे की ओर से जारी की गई सूची में अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के पद से डॉ. पी.वी.के प्रसाद को निदेशक अभियोजन,अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कारागार से अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सूरक्षा, अमित कुमार सिन्हा को निदेशक विधि विज्ञान प्रसोगशाला एव विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण से निदेशक विधि विज्ञान की जिम्मेदारी दी गई है।

एडीजी ए.पी.अंशुमन को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अधिसूचना से निदेशक अभियोजन, विम्मी सचदेवा को पुलिस महानिरीक्षक मुख्ययालय मानवाधिकार आयोग से पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार,नीलेश आनंद भरण को महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था से निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला और साइबर, अनंत शंकर ताकवाले को महानिरीक्षक प्रशिक्षण से महानिरीक्षक मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।

आईजी सुनील कुमार मीणा को महानिरीक्षक सीसीटीएनएस से आईजी एलओ, प्रहलाद नारायाण मीणा को एसएसपी नैनीताल से पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, यशवंत सिंह को एसएसपी सीआईडी से सेनानायक 31 वी वाहिनी पीएसी बनाया गया है।

चर्चित अधिकारी मंजूनाथ टीसी को एसपी अभिसूचना मुख्यालय से एसएसपी नैनीताल, लोकेश्वर सिंह एसएसपी पौडभ् से एसपी मुख्यालय, कमलेश उपाध्याय को एसपी मुख्यालय से एसपी उत्तरकाशी, सरिता डोभाल को एसपी उत्तरकाशी से एसपी अभिसूचना मुख्यालय और सुरजीत सिंह पंवार को एसपी एटीसी से एसपी चमोली बनाकर भेजा गया है।