देहरादून ( REPORT BY: Faizy)
सीनियर आईपीएस अफसर अभिनव कुमार को सीएम पुष्कर सिंह धामी का अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है उत्तराखंड सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की टीम में ईमानदार अनुभवी अफसर अभिनव कुमार को भी मौका दिया गया है।आदेश तीन दिन देर से होने की वजह अभिनव के नाम से कुछ आईएएस अफसर परेशान चल रहे थे।
आपको बताते चलें कि अभिनव की योग्यता के आधार पर कभी भाजपा सरकार में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही पत्र लिखकर केंद्र से अभिनव कुमार को मांगा था लेकिन एक चर्चित आईएएस कपल को इससे अपनी सल्तनत को खतरा लगा लिहाज़ा दोबारा पत्र भिजवा कर अभिनव को रिलीव होने से रोका गया था।
अभिनव राज्य के प्रमुख जिलो में शानदार कप्तानी पारी खेलने के साथ ही डीआईजी रेंज रह चुके है केंद्र में भी वो कई अहम पदों पर तैनात रहे है।