राजधानी देहरादून को अपराध से मुक्त करने में अब ऐसे जुटेगी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की टीम , आईजी करन सिंह नग्नयाल ने दिए ये सख़्त निर्देश?

Uttarakhand


देहरादून -( Big News Today)

आज पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल द्वारा अपने कार्यालय में जनपद पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर व उनकी जनपद पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जनपद को अपराध मुक्त बनाने को रात्रि गश्ती,पेट्रोलिंग सहित जनपद में वांछित अपराधियों पर नकेल कसने और उनकी अवैध सम्पत्ति क़क्त जब्त करने को क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों को आदेश किया।

बैठक में उन्होंने जनपद देहरादून में नियुक्त सभी क्षेत्राधिकारियों को उनके क्षेत्रांतर्गत दर्ज शिकायतों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि वह सभी पुलिस मुख्यालय स्तर पर 1 दिसंबर से चलाये जा रहे जनपद के सभी वांछित, ईनामी,वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी को चलाये जा रहे अभियान का कड़ाई से अनुपालन करे और ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार करने सहित उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को चिन्हित कर जब्त करने की कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराध- चोरी,डकैती, लूट आदि को नियंत्रण व रोकथाम को क्षेत्र में रात्रि गश्ती,पिकेट व पेट्रोलिंग बढ़ाये। और सभी क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में उक्त सभी व्यवस्थाएं देखेंगे। इसके साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल में अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों व वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक आयोजित कर स्थानीय स्तर पर उनकी समस्याओं को जानें व उनका हल निकाले।
इसके साथ ही उनके द्वारा सी0एम0 हेल्पलाईन पोर्टल में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों का समय से शत-प्रतिशत निस्तारण करने के साथ ही क्षेत्राधिकारी अथवा नोडल अधिकारियों को शिकायत पर स्वयं समीक्षा करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में खासतौर पर महिला एवं एससी व एसटी एक्ट से सम्बन्धित मामलों में प्रकरणों की गम्भीरता को देखते हुए मामलो का त्वरित निस्तराण करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को गौरा शक्ति एप्प का व्यापक प्रचार प्रसार कर महिलाओं को इसके अंतर्गत पंजीकृत करवाने को कहा। उन्होंने बैठक के अंत मे सभी अधिकारियों को मुख्यालय/ रेंज कार्यालय स्तर से चलाये जा रहे है अभियानों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी।

बैठक में देहरादून पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर, एस.पी.क्राईम सर्वेश पंवार,एस.पी. देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी भास्कर लाल साह, सीओ मसूरी नीरज सेमवाल, सीओ डालनवाला जूही मनराल, सीओ नेहरु कॉलोनी अनिल कुमार जोशी, सीओ प्रेमनगर आशीष भारद्वाज, सीओ डोईवाला अनिल शर्मा, सीओ ऋषिकेश डीसी ढ़ौडियाल एवं सीओ विकासनगर संदीप नेगी उपस्थित रहे।