देहरादून (Big News Today) ICSE Results Update : आईसीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसको लेकर छात्र छात्राओं में उत्साह और खुशी देखने को मिली।
उत्तराखंड में 10वीं में एक छात्र ने ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। वहीं, 12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में देहरादून के 6 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है।
सेंट जोसेफ एकेडमी के अर्नव पांडेय टॉपर, वरिष्ठ आईएएस पंकज पांडेय के हैं पुत्र
सेंट जोसेफ एकेडमी के कक्षा 10वीं के छात्र अर्नव पांडेय ने 99 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप स्थान हासिल किया है। और परिवार सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। अर्नव पांडेय राज्य में वरिष्ठ आईएएस अफ़सर पंकज पांडेय के पुत्र हैं, उनकी माता अंशु पांडेय गृहणी हैं। अर्नव की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
ऑल इंडिया मेरिट 10वीं में सेकंड
देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल के 10वीं के छात्र आदि गुप्ता ने 99.6% अंकों के साथ ऑल इंडिया मेरिट में दूसरी रैंक हासिल की। वहीं, आदि गुप्ता उत्तराखंड स्टेट मेरिट में पहले स्थान पर रहे हैं। दूसरे एवं तीसरे स्थान में कुल मिलाकर संयुक्त रूप से 11 छात्र टॉप थ्री मेरिट में शामिल हुए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईसीएसई एवं आईएससी की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी जीवन के हर पथ पर सफलता प्राप्त करते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं वे छात्र निराश ना हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।
12वीं की स्टेट मेरिट में छह छात्र: 12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में देहरादून के छह छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें दो छात्राओं ने उत्तराखंड में पहला, दो छात्राओं ने दूसरा व दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
1st. तीस्ता द्विवेदी (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) एवं नंदिनी जालान 99% अंकों हासिल करके पहले स्थान पर रहीं।
2nd. हिमांशी गुप्ता (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) एवं समृद्धि सेठी (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.75% अंकों हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं।
3rd. हर्षवर्धन सैनी (समरवैली स्कूल) एवं वैभव बर्थवाल (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.5% अंकों हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।