धामी सरकार ने बिछाई 24 की फील्डिंग, उत्तराखंड में 24 IAS अफसरों के हुए बपंर तबादले

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अफसरों के बम्पर तबादले किये हैं। जिलों से लेकर शासन तक 24 IAS अफसरों के ट्रांसफर एवं विभागों में बदलाव किया गया है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार शासन से लेकर जिलों में प्रशानिक ढांचा पर बढ़िया फील्डिंग जमाने की कोशिश कर रही है। देखिये किस अफ़सर को क्या जिम्मेदारी दी गई है।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से अध्यक्ष राजस्व परिषद की जिम्मेदारी हटाई गई, बाकी विभाग एवं जिम्मेदारी बनीं रहेंगी|

अपर मुख्य सचिव मनीषा पवार को दिया गया अध्यक्ष राजस्व परिषद का पद और पुनर्गठन भी दिया गया

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव वित्त व्यवस्था अपना विकास आयुक्त पद की जिम्मेदारी दी गई

प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु को प्रमुख सचिव शहरी विकास बनाया गया

आर मीनाक्षी सुंदरम को सचिव नियोजन बनाया गया

नितेश कुमार झा को सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी

अरविंद सिंह बयान की को सचिव पेयजल की जिम्मेदारी

सचिन कुर्वे को सचिव नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी

दिलीप जावलकर से लिया गया सचिव नागरिक उड्डयन का प्रभार

बीवीआरसी पुरुषोत्तम को कृषि विभाग के सचिव पद से हटाया गया

पंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण की जिम्मेदारी दी गई

रंजीत कुमार को सचिव पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी गई

हरिचंद सिंह सेमवाल को सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी दी गई

चंद्रेश कुमार यादव से हटाया गया है सचिव पुनर्गठन की जिम्मेदारी

बृजेश कुमार संत को डीजी खनन से हटाया गया

विजय कुमार यादव से सचिव वन व पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी ली गई वापस

विनय शंकर पांडे को दिल्ली भेजा गया सचिव मुख्यमंत्री औद्योगिक विकास और निवेश आयुक्त नई दिल्ली की जिम्मेदारी दी गई हरिद्वार जिलाधिकारी के पद से हटाया गया

दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव कृषि व कृषक कल्याण बनाया गया

रविशंकर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी से हटाया गया

नैनीताल डीएम धीराज सिंह को हरिद्वार डीएम बनाया

वंदना को जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया

विनीत तोमर को जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया

संदीप तिवारी को एमडी केएमवीएन
बनाया गया

पीसीएस अरविंद कुमार पांडे से सचिव मानवाधिकार आयोग का पद लिया गया वापस