सादगी की मिसाल: आईएएस दंपत्ति स्वाति एवं नितिन भदौरिया ने पेश की मिसाल, बन्नू स्कूल में परिवार के साथ आम जनता के बीच खड़े होकर देखा लंका-रावण दहन’ Exclusive

Uttarakhand


फोटो: आईएएस दंपत्ति स्वाति भदौरिया एवं नितिन भदौरिया

देहरादून (By: Big News Today Bureau)

उत्तराखंड में कई ऐसे अफसर हैं जो अपनी कार्यशैली और व्यवहार को लेकर काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे ही एक आईएएस दंपत्ति हैं नितिन भदौरिया और उनकी पत्नी स्वाति भदौरिया। इन चर्चित आईएएस दंपत्ति की सादगी की एक और तस्वीर हम आपके सामने रख रहे हैं। जिसके बारे में जानकर आपको ताज्जुब होगा। दरअसल, देहरादून के बन्नू स्कूल में दशहरा यानी विजय दशमी का पर्व हर साल मनाया जाता है। आज 15 अक्टूबर विजय दशमी की शाम को आईएएस नितिन भदौरिया, उनकी आईएएस पत्नी स्वाति भदौरिया भी अपने पूरे परिवार के साथ बन्नू स्कूल के दशहरा मेला में पहुंचे, और बिना किसी तामझाम या कोई वीआईपी रुतबा-रौब दिखाए हुए ये आम जनता के बीच ही इधर उधर टहलते रहे।

फोटो: आम जनता की भीड़ में खड़े स्वाति और नितिन भदौरिया

कुछ देर बाद मौका देखकर आम जनता के लिए लगी हुईं कुर्सियों को खुद ही परिवार की जरूरत के मुताबिक एक जगह अरेंज करके आम जनता के बीच बैठ गए। हालांकि उसके ठीक बराबर में वीआईपी मेहमानों के लिए टेंट-तंबू लगा था । इतना ही नहीं भीड़ में खड़े होकर इस अफसर दंपत्ति ने रावण के पुतले को बैकग्राउंड में लेते हुए फोटो भी खिंचवाएं। अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे भदौरिया दंपत्ति ने लंका दहन और रावण दहन का नजारा देखकर वैसे ही आम जनता की तरह एन्जॉय करते हुए अपने घर की तरफ रवाना हो गए।

फोटो: बन्नू स्कूल में लंका दहन

बन्नू स्कूल में हुए दशहरा मेला आयोजन में बड़ी तादाद में जनता रावण और लंका दहन को देखने पहुंची थी। शाम करीब 6बजे लंका और रावण का दहन किया गया। बाद में रोमांचकारी आतिशबाजी भी हुई। कार्यक्रम में दशहरा मेला कमेटी के तमाम लोगों ने काफी मेहनत की थी। अध्यक्ष हरीश विरमानी, पंकज मैसोन, अशोक वर्मा, विधायक खजान दास, विधायक विनोद चमोली, मेयर सुनील उनियाल गामा, रविन्द्र कटारिया सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की।