
देहरादून Report By-: BNT

संभागीय परिवहन कार्यालय (RTO) में पुराने वाहनों में लगाने के लिए High security number plate नहीं मिल रही है पुराने वाहनों की नम्बर प्लेट तैयार करने वाली फ़र्म का अनुबंध पाँच माह पहले ही समाप्त हो चुका है जिसका नवीनीकरण विभाग ने अभी तक नहीं किया है ।इससे वाहन चालकों से राज्य के बाहर जाने पर वाहन चालकों को चालान जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है , दोपहिया चारपहिया आदि वाहनों में High security number plate लगाना अनिवार्य हैं ऐसा न करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने का भी नियम है दोनों में चूंकि High security number plate अनुबंध समाप्त होने के कारण नहीं बनायी जा रही है ऐसे में पुलिस और परिवहन विभाग रियायत दे रहा है लेकिन दून के बाहर दूसरे राज्यों में ये रियायत मान्य नहीं है ।
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाने के फ़ायदे
प्लेट लगाने के बाद वाहन चोरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगेगा ।व्यवस्था के पूर्ण रूप से संचालित होने के बाद पुरानी नम्बर प्लेटों की वैधता समाप्त हो जाएगी ।ऐसे में अगर कोई वाहन चोरी करता है तो वह नम्बर प्लेट नहीं बदल सकेगा, प्लेट पर इलेक्ट्रोनिक चिप होने से मशीन में लगाते ही वाहन की जानकारी आ जाएगी ,इसलिए हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट सुरक्षा के नज़रिए से बहुत बेहतर है ।
शहर में एक लाख से अधिक पुराने वाहनों पर नहीं लगी है हाई सिक्योरिटी प्लेट ।
चार लाख से अधिक दून शहर में है पुराने वाहन ।
10 लाख से अधिक नए पुराने वाहन पंजीकृत है शहर में।