BIG NEWS TODAY : (रूद्रप्रयाग) I एक बार फिर हेलिकॉप्टर की बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई I ईश्वर की कृपा रही कि 6 जिंदगी बच गई I हेलीकॉप्टर में तकनीक खराबी के चलते केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बडासू के पास की एमरजेंसी लैंडिंग की गई है I सड़क पर आपातकालीन landing करने से अफरातफरी मच गईI
हेलिकाप्टर की टेल रोटर टूट गया है I सड़क पर खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई I हेलिकोप्टर ने sirsi बडासू हैलीपैड से केदारनाथ के लिए भरी थी उडान, जिसमें पायलेट समेत 6 लोग सवार थे I
हादसे में पायलेट को चोट आयी है, जिनका नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है I हालांकि हादसे का स्पष्ट कारण जांच के बाद ही पता चलेगा I लेकिन
मानकों की अनदेखी हादसे की वजह बताई जा रही है I सवाल ये है कि क्या इस वर्ष यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर कंपनियों द्वारा मानकों की अनदेखी कर उड़ान भरी जा रही है या फिर कोई तकनीकी अड़चन ज्यादा पेश आ रही हैं I बीच सड़क में हेलीकॉप्टर उतरने से सड़क किनारे का एक भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है खबर मिलते ही अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची हादसे की जांच की जा रही है I
सीईओ यूकाडा Sonika (IAS) द्वारा जानकारी दी गई है कि क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा
सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है
बाकी shuttle operations तय कार्यक्रम के अनुसार सामान्य चल रहे हैं


