सरकार नकल कराने वालों पर नहीं बल्कि छात्रों पर कर रही कार्यवाही: हरीश रावत

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और अन्य युवकों को जमानत मिलने पर लोकतांत्रिक व्यवस्था में सभी को अधिकार होने की बात कही है। साथ ही हरीश रावत ने कहा है लोकतंत्र में अगर लोगों को आवाज़ उठाने का हक नहीं होगा तो व्यवस्था ही चरमरा जाएगी। उन्होंने मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि न्यायालय ने अपने जमानत निर्णय में क्या टिप्पणी की है उसके बारे में वे कुछ नहीं जानते लेकिन इतना ज़रूर जानते हैं कि कांग्रेस तब तक अपने कर्तव्य का निर्वहन करती रहेगी जबतक आंदोलन कर रहे बेरोजगारों छात्रों को तसल्ली नहीं हो जाती कि उनकी मांगें मान ली गईं हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि आंदोलनकारी बेरोजगार युवा एक पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया चाहते हैं तो इसमें गलत क्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नकल कानून में भी नकल कराने वालों पर नहीं बल्कि छात्रों पर कार्यवाही कर रही है।

हरीश रावत ने अंकिता भंडारी मर्डर मिस्ट्री मामले में भी कहा है कि कांग्रेस किसी ना किसी स्तर पर हर महीने एक कार्यक्रम अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए भी करती रहेगी, ताकि वीवीआइपी का भी खुलासा हो।