देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड सरकार में वन मंत्री हरक सिंह रावत कि एक बार फिर से चर्चा है कि वो पार्टी से नाराज हैं। दरअसल हरक सिंह रावत कोर ग्रुप की मीटिंग में नहीं पहुंचे थे। कोर ग्रुप का सदस्य होने के बावजूद भी हरक सिंह मीटिंग में नहीं आए। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि हरक सिंह नाराज हैं। दरअसल हरक सिंह अब लैंसडाउन से अपनी पुत्र वधू अनुकृति गुसाईं के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं। मगर लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत इसके विरोध में हैं। साथ ही भाजपा संगठन भी हरक से नाराज है। कहा जा रहा है कि हरक सिंह रावत अगले कुछ रोज में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।