BIG NEWS TODAY : गैरसैंण / देहरादून। भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में आज से शुरु होने वाला मानसून सत्र के हंगामेदार शुरुआत होने की पूरी संभावना है। सत्र को लेकर सोमवार की शाम को स्पीकर ऋतु भूषण खंडूरी की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मानसून सत्र के एजेंडे को लेकर चर्चा हुई ।
समिति में ये गणमान्य रहे शामिल
बैठक में स्पीकर ऋतु खंडूरी के अलावा संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधायक खजान दास, बीएसपी के नेता मो. शहजाद सहित सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के समिति के सदस्य शामिल हुए। स्पीकर ऋतु खंडूरी सदन की पहले दिन की कार्रवाई के एजेंडे पर चर्चा की। साथ ही सभी सदस्यों से सदन शांतिपूर्वक चलने में सहयोग की अपेक्षा भी जताई है।
विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी
मानसून सत्र के पहले दिन से ही हंगामेदार रहने की पूरी संभावना है। क्योंकि मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों पर विपक्ष ने तैयारी कर रखी है। सबसे अहम और ताजा मामला पंचायत चुनावों को लेकर है। साथ ही उत्तरकाशी की आपदा, राज्य में अपराधों का मामले जैसे कई मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं ने संकेत दिए हैं। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से सदन में रखेगी।
विपक्ष करे सकारात्मक चर्चा, सरकार तैयारः सुबोध उनियाल
उधर सरकार ने मानसून सत्र को लेकर अपनी तैयारी कर रखी है। सरकार मानसून सत्र में कई विधेयक पेश करने जा रही है। संख्या बल के हिसाब से किसी बिल को पास कराने में पुष्कर सिंह धामी सरकार को कोई दिक्कत नहीं है। विपक्ष को लेकर संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि विपक्ष किसी भी मुद्दे पर सकारात्मक रूप से चर्चा करना चाहे, सरकार पूरी तरीके से तैयार है।

