देहरादून BIG NEWS TODAY : राज्य सरकार ने अब समूह-ग की परीक्षाएं उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग से हटाकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सौंपी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद लोक सेवा आयोग से समूह-ग की 12 परीक्षाएं वापस लेकर यूकेएसएसएससी को सौंप दी गई है।

इन परीक्षाओं का संचालन अब यूकेएसएसएससी करेगा। गौरतलब है कि पूर्व में ये परीक्षाएं यूकेएसएसएससी ही करता था लेकिन पिछले वर्ष नकल माफिया प्रकरण के बाद से सरकार ने इन परीक्षाओं को कराने का जिम्मा उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दिया था। group c exams transferred to uksssc from ukpcs