देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जर्मनी की उड़ान भरने से पूर्व शहरी विकास विभाग में 74 कर्मियों के तबादले कर दिए. हालांकि, रविवार को इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय से इन तबादलों पर रोक लगा दी है. लेकिन कांग्रेस को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में अजीब सा सर्कस चल रहा है. अब प्रेमचंद अग्रवाल के जर्मनी दौरे पर जाना कई सवाल खड़े कर रहा है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी (का कहना है कि सवाल यह उठता है कि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल प्रदेश से बाहर आखिर कैसे चले गए? उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों को लेकर उन्हीं की वजह से बवंडर खड़ा हो रखा है. उन्होंने कहा कि जो समिति इस मामले की जांच कर रही है वो समिति उन्हें कभी भी बुलावा भेज सकती है. ऐसे में उनका जर्मनी दौरा ही शक के घेरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से उन्हें विदेश भेजा गया है, ताकि सब लोग इस प्रकरण को भूल जाएं या फिर नियुक्तियों से मिले पैसों को ठिकाने लगाने के लिए वो विदेश गए हैं. उन्होंने अपने जर्मनी दौरे पर जाने से पहले आनन-फानन में शहरी विकास मंत्रालय में तबादले कर दिए, जिन्हें मुख्यमंत्री को निरस्त करना पड़ा. उन्होंने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री कितने मंत्रियों के निर्णय बदलेंगे और पलटेंगे?