बड़ा हादसाःगंगोत्री हाईवे पर बस खाई में गिरी, गुजरात के 7 श्रद्धालुओं की मौत 28 हुए घायल

Dehradun Delhi Uttarakhand Uttarkashi


उत्तरकाशी (Big News Today) गंगोत्री दर्शन कर लौट रही गुजरात की यात्रियों से भरी बस गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस में लगभग 35 लोग सवार थे, जिनमें से 27 घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय भेजा गया है। जबकि 7 की मृत्यु होने की सूचना है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, पुलिस टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है।

घटनास्थल से जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला एवं आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से घटना की पुष्टि करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि घटना रविवार लगभग चार बजे की है जब गुजरात के तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरी बस का  संख्या UK 07- 8585 गंगोत्री हाईवे गंगनानी के पास खाई में गिर गई है। बस में सवार 33 श्रद्धालुओं एवं स्टाफ सहित कुल 35 लोग सवार बताया गया है। इनमें से 27 घायलों को रेस्क्यू किया गया जबकि 7 की मृत्यु हो गई ।

उत्तरकाशी हादसे में घायलों के नाम

गुजरात के भावनगर निवासी घनश्याम पुत्र शंकर भाई, हरिंदर सिंह पुत्र महिपाल सिंह, अश्विनी पुत्र लाभ शंकर, जयदीप पुत्र मुन्ना भाई, जीतू भाई पुत्र मोहित, केतन पुत्र राजगुरु, दीप्ति पत्नी केतन भाई, नीरज पुत्र चंद्रकांता, विवेक पुत्र मनीष पदारिया, सुरेश पुत्र भवानी, कमलेश उपाध्याय पुत्र वमन भाई, बृजराज पुत्र जीविहा। 

गुजरात के सूरत निवासी रेखा बहन सेखड़िया पत्नी महेश भाई, देवकुर बहन पत्नी सुरेश भाई, मिरल पत्नी योगेश, विजय राठौड़ पुत्र आतुजी राठौर, जनार्दन पुत्र पौखर जी, गिरूमां पुत्र अखूमा, अशोक सिंह पुत्र बलवंत सिंह, मनीष भाई पुत्र रमणीक भाई, नैना बहन पत्नी मनीष भाई, दीप्ति त्रिवेदी पत्नी वैभव, हेतल राजगुरु पत्नी जनार्दन, गोदा भाई पुत्र मधु भाई, संजय कुमार पुत्र शाहूजी भाई, भरत भाई प्रजापति पुत्र कांतिभाई। 

देहरादून निवासी घायल : मुकेश कुमार पुत्र फूलचंद ड्राइवर तथा संजू पुत्र रमेश चंद्र कंडक्टर