Breaking-: भाजपा ने 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन सहायता शिविर का किया आयोजन किया , गणेश जोशी ने बाँटे व्हीलचेयर और ट्राई साईकिल !

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह के रूप में आज दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया गया ।

देखिये विडीओ कवरेज, क्या बोले मंत्री गणेश जोशी

जिसमें मसूरी विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और मुख्य अतिथि के रूप में अजेय महामंत्री संगठन ने शिरकत की और एनआईवीएच के सहयोग से दिव्यांगजनों को ( चश्मे , कान की मशीन , बैसाखी , छड़ी , व्हीलचेयर,एंव ट्राई साइकिल आदि वितरण किए ।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यां तथा वास्तविक सामाजिक उत्थान की विचारधारा ने इसे जन-जन की पार्टी बना दिया है। आज मात्र 42 साल में ही भाजपा ना सिर्फ देश का बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है। क्योंकि हमारे पार्टी कार्यकर्ता और नेता वास्तव में आज जन के सुख-दुःख को अपना सुख-दुःख माना है।