FRI में 12 ट्रेनी आईएफएस अधिकारी मिले कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का बड़ा मामला सामने आया है। जहां देहरादून स्थित एफआरआई के लगभग 12 आईएफएस अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। FRI को किया गया सील, बनाया गए कंटेनमेंट जोन उत्तराखंड में रोजाना कोविड के मामलों में होता जा रहा है इजाफा जिसके बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए भारतीय वन अनुसंधान केंद्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया इसके अलावा 12 ट्रेनी अधिकारियों के लिए विशेष डॉक्टरो की टीम की निगरानी में इलाज किया जा रहा है । दरअसल, उत्तराखंड राज्य में पिछले साल भी कोरोना संक्रमण की शुरुआत एफआरआई से ही हुई थी।