free health camp by indiresh hospital and mahakal seva samiti

निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में 356 लोगों ने कराया अपना चेकअप…. श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श

Almora Bijnor Chamoli Champawat Dehradun Delhi Entertainment Gujarat Haridwar Haryana Himachal Pradesh Lucknow Moradabad Nainital Punjab Rajasthan Rudraprayag Tehri Garhwal Udham Singh Nagar Uttar Pradesh Uttarakhand Uttarkashi


देहरादून। BIG NEWS TODAY : श्री महंत इंद्रेश अस्पताल और श्री महाकाल सेवा समिति के तत्वाधान में लगाए गए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 356 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। जांच शिविर में मन्नू गंज, अंसारी मार्ग, तिलक रोड, आनंद चौक, मोती बाजार, डांडीपुर, लूनिया मोहल्ला, मालियन मोहल्ला, रामेश्वर मोहल्ला, झंडा बाजार के क्षेत्र वासियों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच करवा कर स्वास्थ्य लाभ लिया, प्रातः 10 बजे पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा और श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के हैल्थ इंचार्ज द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

free health camp by Shri Mahant indiresh hospital and Shri mahakal seva samiti

उसके बाद शिविर में आए हुए लाभार्थी का अस्पताल की टीम द्वारा मरीजों का संबंधित बीमारियों का परीक्षण बहुत ही संतोषजनक तरीके से किया गया और प्रत्येक को संबंधित बीमारियों की निशुल्क दवाइयां भी वितरण करी गई।

free health camp by Shri Mahant indiresh hospital and Shri mahakal seva samiti

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी भूपेंद्र रतूड़ी ने बताया कि अस्पताल की तरफ से गरीब और जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य की निशुल्क  जांच व परामर्श के लिए समय समय पर जांच शिविर में हिस्सा लिया जाता है। ताकि प्राथमिक जांच के अलावा निशुल्क तौर पर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श उपलब्ध कराया जा सके। free health camp by indiresh hospital and mahakal seva samiti

free health camp by Shri Mahant indiresh hospital and Shri mahakal seva samiti

समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने बताया की सभी क्षेत्रवासी स्वास्थ्य लाभ लेकर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने हॉस्पिटल टीम की भूरी भूरी प्रशंसा करी, कैंप में जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश प्रजापति, शरद नागलिया, कार्तिक बंसल और श्री महाकाल सेवा समिति के वरिष्ठ बालकिशन शर्मा, संजीव गुप्ता, सचिन आनंद, हेमराज अरोड़ा, गौरव जैन, डॉ नितिन अग्रवाल, डॉ विरेन्द्र मेहरा, राहुल माटा, कृतिका राणा अनुष्का राणा, अरिहंत जैन का सहयोग रहा। free health camp by indiresh hospital and mahakal seva samiti