‘गो गंगा गांव और गांधी’: 4G संस्था ने निकाली तिरंगा यात्रा, संस्थापक सुभाष भट्ट ने आज़ादी के अमृत महोत्सव को बताया प्रेरणादायी

Uttarakhand


फोटो: तिरंगा यात्रा देहरादून

देहरादून (Big News Today)

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मिशन 4G ( गो , गंगा , गाँव और गांधी) के संस्थापक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट के नेतृत्व में नत्थनपुर 6 नम्बर पुलिया से जोगीवाला, बदरीपुर ,माजारी माफी , नवादा होते हुए तिरंगा बाइक रेली निकाली गयी। रैली में संबोधन में अपने विचार रखते हुए सुभाष भट्ट ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिये आजादी का यह पर्व मार्गदर्शन और प्रेरणा देने का काम करेगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के एक संदेश ने देशवासियों मे असीम देशप्रेम की भावना को जागृत करने का काम किया है ।

फोटो: 4G की तिरंगा यात्रा में शामिल महिलाएं

रैली मे पूर्व ब्लाक प्रमुख रायपुर शुभवंती उपाध्याय, ज्योति थापा , शर्मिष्ठा कफलिया ,संगीता पाल , दुर्गा यादव,गोरी रोतेला , उषा उनियाल , सत्या चमौली ,निमेश डंगवाल,दीपा रावत ,दीपा रोथान , पूनम रावत, महावीर भंडारी ,रमेश भारती जससू दादा , रुपेन्द्र बिस्ट , आयुस भट्ट, ज्योति पान्डे, शोभा सुंद्रम,संगीता बिस्ट ,राजीव पुरी,आशीष यादव सहित कई संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए।