जिम कॉर्बेट पार्क में अवैध निर्माण के विवाद में निदेशक पर गिरी गाज? जिम कॉर्बेट के निदेशक राहुल को हटाकर HoFF कार्यालय से किया अटैच

Uttarakhand


देहरादून (Big News Today)

वन विभाग में एक बड़ा आदेश हुआ है, जिमकोर्बेट पार्क के कई वर्षों से निदेशक पद पर जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ट IFS अफसर राहुल को पद से हटा दिया गया है। राहुल का वर्तमान तैनाती से ट्रांसफर करते हुए उन्हें प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (Ho FF) कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जिम कॉर्बेट पार्क रामनगर क्षेत्र में अवैध निर्माण का मामला गरमाया था, जिसको लेकर सरकार ने सख्ती दिखाई थी। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी मामले का संज्ञान लिया था। राहुल के निदेशक पद से हटाए जाने पर इसे कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है।

निदेशक राहुल को पद से हटाकर मुख्यालय अटैच करने के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने आदेश जारी किए हैं।

इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए Big News Today ने निदेशक राहुल से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया।

जैसे ही उनकी कोई प्रतिक्रिया अथवा पक्ष प्राप्त होगा वो भी प्रकाशित किया जाएगा।