फ़िल्म अभिनेत्री तापसी पन्नु ने सीएम धामी का जताया आभार ट्वीट कर उत्तराखंड की ख़ूबसूरती के बारे में भी कही ये बड़ी बात देखिए

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

फ़िल्म अभिनेत्री तापसी पन्नु आजकल अपनी फ़िल्म ब्लर की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आयी हुई है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है तो एक ट्वीट के ज़रिए तापसी पन्नु ने उत्तराखंड देवभूमि की तारीफ़ करते हुए कहाँ की एक खूबसूरत सफ़र के बाद जब भी में सुबह उठकर यहाँ की खूबसूरती को देखती थी तो ऐसा लगता था कि हम सब मर कर स्वर्ग में पहुच गए हैं इसके साथ इस खूबसूरत सफ़र के लिए तापसी पन्नु ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का और तापसी पन्नू ने सहयोग के लिए सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग और विशेष तौर पर जॉइंट डायरेक्टर केएस चौहान का आभार जताया है।