शराब के नशे में चल रहे 05 चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

Dehradun Uttarakhand


पौड़ी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पौड़ी पुलिस सख्त हैं, वाहन चालकों की गिरफ्तारी के साथ-साथ डीएल भी जब्त हो रहे हैं। शराब के नशे में चल रहे 05 चालकों को मौके पर गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया गया।
सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पौड़ी पुलिस द्वारा जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान निरंतर जारी है। इसी क्रम में समस्त थाना एवं यातायात प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में दिन व रात्रि के दौरान विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान शराब के नशे में वाहन चलाने वाले कुल 05 चालकों (कोटद्वार-02, यातायात कोटद्वार-02, श्रीनगर-01) को मौके पर गिरफ्तार किया गया। संबंधित चालकों के वाहनों को सीज करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त, जनपद में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन बिना हेलमेट वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग,बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा खतरनाक ढंग से वाहन संचालन करने वाले कुल 118 चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *