देहरादून। (BIG NEWS TODAY) : उत्तराखंड आबकारी विभाग की आयुक्त अब महिला आईएएस अधिकारी को बनाया गया है। शासन ने आबकारी आयुक्त के पद से आईएएस हरिश्चंद्र सेमवाल को हटा दिया है। अब आबकारी आयुक्त वर्ष 2016 बैच की आईएएस अनुराधा पाल को बनाया गया है। अनुराधा पाल राज्य की पहली महिला आबकारी आयुक्त हैं।
शासन में अन्य विभागों के पदभार भी अनुराधा पाल के पास बने रहेंगे। उन्होने आबकारी आयुक्त के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया है। करीब तीन वर्षो से आबकारी आयुक्त के तौर पर हरिश्चंद्र सेमवाल पदभार संभाल रहे थे लेकिन अब शासन ने उनको इस पद से हटा दिया है। शासन में बाकी के विभागों की जिम्मेदारी उनके पास बनी रहेगी।