बीजेपी के पूर्व विधायक ने प्रेमिका पर दर्ज कराई ब्लैक मैलिंग की शिकायत, कहा कि 16 लाख वसूल चुकी उर्मिला

Dehradun Delhi Haridwar Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : उत्तराखंड में हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने अपनी प्रेमिका उर्मिला सनावर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग क़ी शिकायत पुलिस से क़ी है। सुरेश राठौड़ ने आरोप लगाया है कि उर्मिला उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही है, खुद को उनकी पत्नी बताकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर चुकी हैं।

वे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा को बचाने के लिए लगभग 7 लाख रुपये आनलाइन और लगभग 9 लाख से अधिक कैश दे चुका हूँ। बता दे क़ी 21 मई को सुरेश राठौड़ ने उर्मिला को रविदास पीठ का सेवादार बनाया था। कल ही E रिक्शा में बैठी सनावर ने अपनी गाडी छीनने का आरोप भी लगाया था। सनावर ने सुरेश को अपना पति बताया था।