इमरजेंसी में जेल गए सेनानियों को लेकर बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला

Dehradun Delhi Uttarakhand


देहरादून (Big News Today) उत्तराखंड की बीजेपी सरकार अब आपातकालीन दौर के सेनानियों की विधवाओं एवं विदूरों को भी पेंशन देगी। अभीतक केवल आपातकाल के दौरान जेल गए सेनानियों को ही 20हज़ार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही थी। बुधवार को जारी गृह विभाग के शासनादेश के जरिये अब उनकी विधवाओं या विदूरों को भी पेंशन दी जाएगी। देखिये शासनादेश।