Uttarakhand Election 2022: राज्य में देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

धर्मपुर विधानसभा सीट में एक लाख दस हजार 594 पुरुष और 94 हजार 924 महिला मतदाता हैं। वहीं, पुरोला विधानसभा सीट में 37 हजार 892 पुरुष और 35640 महिला मतदाता हैं।

प्रदेश में देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा वोटर हैं। जबकि उत्तरकाशी की पुरोला विधानसभा सीट पर सबसे कम वोटर अपना विधायक चुनेंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी सभी 70 विधानसभा सीटों के हिसाब से देखें तो 45 सीटें ऐसी हैं, जिन पर मतदाताओं की संख्या एक लाख से ऊपर है।

धर्मपुर विधानसभा सीट में एक लाख दस हजार 594 पुरुष और 94 हजार 924 महिला मतदाता हैं। वहीं, पुरोला विधानसभा सीट में 37 हजार 892 पुरुष और 35640 महिला मतदाता हैं।

यह हैं प्रदेश की टॉप-10 वोटर संख्या वाली विधानसभा सीटें
विधानसभा सीट का नाम – मतदाताओं की संख्या
धर्मपुर – 2,05,524
रुद्रपुर – 1,91,391
रायपुर – 1,76,460
काशीपुर – 1,75,412
कालाढूंगी – 1,70,621
सहसपुर – 1,70,009
ऋषिकेश – 1,67,017
डोईवाला – 1,65,095
बीएचईएल रानीपुर – 1,62,985
बाजपुर – 1,50,756

ऐसी सीटें, जिनमें वोटरों की संख्या कम
विधानसभा सीट का नाम – वोटरों की संख्या
पुरोला – 73,534
यमुनोत्री – 75,580
रानीखेत – 79,226
डीडीहाट – 82,741
लैंसडोन – 83,354

इन सीटों पर एक लाख से अधिक मतदाता
बदरीनाथ, थराली, रुद्रप्रयाग, चकराता, विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी, डोईवाला, ऋषिकेश, हरिद्वार, बीएचईएल रानीपुर, ज्वालापुर, भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर, रुड़की, खानपुर, मंगलौर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, श्रीनगर, कोटद्वार, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, बागेश्वर, लोहाघाट, भीमताल, नैनीताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी, रामनगर, जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा।