मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से लगातार मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसको लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. ताकि, वो बढ़-चढ़कर मतदान करें. इसी कड़ी में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां दी. नमामि बंसल ने सचिवालय में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि प्रदेश में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं मतदाता जागरूकता के लिए अनेक थीम पर आधारित गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 83 लाख 21 हजार 207 मतदाताओं को मतदान के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।

उत्तराखंड में 83,21,207 मतदाता, 34.94 लाख ले चुके मतदान की शपथ: संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने एवं मतदाता जागरूकता को लेकर तमाम गतिविधियां आयोजित की जा रही है. उत्तराखंड में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता हैं. जिसमें से अभी तक 34 लाख 94 हजार मतदाता मतदान की शपथ ले चुके हैं. हालांकि, इसकी शुरुआत राष्ट्रीय मतदाता दिवस यानी 25 जनवरी से मतदाता जागरूकता अभियान से हो चुकी है.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम गतिविधियों को संचालित करने को लेकर 13 फरवरी 2024 से एक कैलेंडर भी जारी किया गया था. जिसके तहत मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन लेखन में अभी तक 16 हजार कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें 6 लाख 55 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया. करीब 5,700 मैराथन और रैली का भी आयोजन किया गया. जिसमें करीब 72 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया. प्रदेश में 25 हजार, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.