राजधानी की बिगड़ी ट्रैफ़िक व्यवस्था को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने Dialogue with DGP कार्यक्रम किया आयोजित , यातायात व्यवस्था के प्रति जागरुकता एंव ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर लिए लोगों से सुझाव

Uttarakhand


देहरादून Report By- Faizan khan Faizy

दून शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस समय-समय पर बदलाव करती रहती है , और लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी है लेकिन राजधानी की ट्रैफ़िक व्यवस्था नही सुधार रही है ।

जिसको लेकर राजधानी देहरादून की यातायात व्यवस्था के प्रति जागरुकता एवम ट्रैफिक मैनेजमेंट के दृष्टिगत स्थित पुलिस लाईन देहरादून में “Dialogue with DGP” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे।

कार्यक्रम में देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समस्त स्कूल / प्रतिष्ठान के प्रधानाचार्य, प्रबुद्ध नागरिकों एवं सीनियर सिटीजनों ने शहर की यातायात समस्याओं पर चर्चा की और अपने महत्वपूर्व विचार / सुझाव दिए।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि सभी लोगों ने अपने सुझाव दिए है आऊँ हमने सबसे कहा है कि मोहल्ला ट्रैफ़िक कमेटी बनायी जाए , और दूसरा ट्रैफ़िक वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ायी जाए और एनसीसी और एनएसएस के बच्चों को भी इससे जोड़े, आऊँ पुलिस के साथ साथ आम जनमानस को भी ट्रैफ़िक व्यवस्था को लेकर साथ चलना होगा। अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस एप का सभी सदुपयोग करे ताकि थर्डपार्टी का भी घर बैठे चालान कर सके।
डीजीपी ने मौक़े पर भी एसपी ट्रैफ़िक को निर्देश दिए कि जितने भी स्कूल के वाहन सड़क पर खड़े दिखे तो मौक़े पर ही कार्यवाही की जाए ताकि यातायात बाधित ना हो ।

इस मौक़े पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ,डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल , डीआईजी ट्रैफ़िक मुख़्तार मोहसिन , एसएसपी दलीप सिंह कुंवर , एसपी ट्रैफ़िक अक्षय कोंडे , सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी और अन्य प्रतिष्ठान के प्रधानाचार्य, प्रबुद्ध नागरिकों एवं सीनियर सिटीजनों आदि मौजूद रहे ।