
देहरादून Big News Today

रमज़ान के पवित्र महीने में शनिवार को चौदहवें रोज़े के दिन शहर के द्रोणपुरी इलाके में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सुल्तान के द्वारा आयोजित रोज़ा इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने रोज़ा इफ्तार किया और अपने शहर, प्रदेश एवं देश में आपसी भाईचारे और सभी की खुशहाली के लिए दुआ की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व निवर्तमान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सभी रोजेदारों को रमज़ान के पवित्र महीने की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महीना इबादतों व दुआओं का महीना है। और स्वयं अल्लाहताला ने एक बार नबी हज़रत मूसा से कहा कि इस महीने में जो भी व्यक्ति साफ मन से रोज़ा रखता है उसकी दुआ वे स्वयं कुबूल फरमाते हैं । धस्माना ने कहा कि रोज़े का मतलब केवल भूखा प्यास रहना नहीं बल्कि असल में रोज़े का मतलब है इंसान का अपने मन व शरीर के सभी अंगों को बुराइयों से रोकना, बुरा न सोचें , बुरा न करें बुरी जगह कदम न पड़ें बुरा न देखें न सुनें न कहें ।
धस्माना ने कहा कि आज के दौर में समाज में नफ़रतें बांटीं व बोई जा रही हैं जबकि हर धर्म हमें प्यार व मोहबत करने का संदेश देता है।
धस्माना ने कहा कि जिस दिन मुस्लिम समुदाय का रमज़ान शरीफ का महीना शुरू हुआ उसी दिन हम हिन्दू धर्मावलंबियों का चैत्र नवरात्र शुरू हुए। और जब कल रमज़ान के महीने का दूसरा जुम्मा था तो ईसाई समुदाय ने गुड फ्राइडे की प्रार्थनाएं की और आज हम सब हनुमान जी की जयंती मना रहे हैं। धस्माना ने कहा कि यह भारत की विविधता में एकता का उदाहरण है जो हमारी सबसे बड़ी ताकत है। धस्माना ने कार्यक्रम के आयोजक सुल्तान को खजूर खिला कर उनका रोज़ा खुलवाया।
इस अवसर पर सत्तोवालीघाटी मस्जिद के इमाम अब्दुल अहमद कासमी ने दुआ करवाई व जगपाल शर्मा, इज़हार अहमद, अलाउद्दीन, कानुज दत्त शर्मा, फरहान हसीन अहमद अल्ताफ अहमद समेत बड़ी संख्या में रोज़ेदार शामिल रहे।