Budget 2023-24: धामी सरकार ने 77407.08 करोड़ का बजट किया पेश, सीएम धामी की मौजूदगी में वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में पेश किया बजट, रोज़गार-निवेश-पर्यटन पर फोकस

Uttarakhand


गैरसैंण (Big News Today) प्रदेश की धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023 -24 के लिए 77407.08 करोड़ का सरप्लस बजट पेश किया है। साथ ही कोई नया टैक्स भी प्रस्तावित नहीं है। इस बजट में रोजगार, पर्यटन, निवेश और युवाओं पर खासतौर से फोकस किया गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दोपहर 2 बजे बजट पढ़ना शुरू किया। वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने अपने बजट भाषण  की शुरुआत कुमाऊनी भाषा और समापन गढ़वाली भाषा में किया ।वित्त मंत्री अग्रवाल ने सबसे पहले फूलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी।इसके बाद उन्होंने बजट पढ़ना शुरू किया।

वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट भाषण में सशक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इको सिस्टम तैयार हो रहा है, मुख्यमंत्री के दिये मूल मंत्र सरलीकरण, समाधान और निस्तरीकरण को लेकर काम चल रहा है। बजट को लेकर जिला स्तर पर संवाद कार्यक्रम हुए। ऑनलाइन ओर ऑफ लाइन दोनों मध्यमों से सुझाव लिए गए। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य सशक्त उत्तराखंड को प्राप्त करना है। हम समावेशी विकास की तरफ बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम हो रहे हैं। रोड सेफ्टी पर भी फोकस होगा। एयर कनेक्टिविटी पर भी कार्य हो रहा है। इस बार बजट में समग्र शिक्षा अभियान के लिए  813 करोड़ से ज्यादा के बजट का प्रावधान किया गया है।

Photo: विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

अनुसूचित जाति के छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिये 10 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन की योजना बनाई गई है। तकनीकी शिक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाए गए  है। पॉलीटेक्टिक में अवस्थापना सुविधाओं को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। एक ही छत के नीचे युवाओं को डिग्रियां प्रदान की जा रही हैं।उद्योगों की मांग की अनुसार ऑटोमेशन और रोबोटिक्स, कंप्यूटिंग, एमिनेशन के साथ आर्टिफिशल प्रोग्राम पर जोर दिया गया है ।

Photo: बजट पेश करने को जाते हुए सीएम पुष्कर धामी एवं वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

पॉलीटेक्निक संस्थानों की रैंकिंग बढ़ाने के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने का प्रयास किया गया  है । ट्रेनिंग प्लेससमेंट पर भी जोर दिया गया है । इस बार के बजट में कई विभागों को पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस बार विशेष रुप से फोकस किया गया है।