देहरादून (Big News Today) राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार जल्दी ही पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को दायित्वों की सौगात दी सकती है। दायित्वों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान दिया है। महेंद्र भट्ट ने बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा है कि पार्टी संगठन ने दायित्वों को लेकर अपना काम पूरा कर दिया है दिल्ली आलाकमान को सूचित कर दिया है। ये बात बीजेपी अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों द्वारा दायित्वों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही है।

गौरतलब है दायित्वों को लेकर सूची का अंतिम निर्णय दिल्ली से ही तय होगा। हालांकि मुख्यमंत्री धामी से पिछले दिनों पूछे गए इस प्रश्न के उत्तर में उन्होंने मुस्कुराते हुए सिर्फ इतना कहा था कि मीडिया को बताया दिया जाएगा जब दायित्व दिए जाएंगे। बीजेपी अध्यक्ष ने एक दो दिन की उम्मीद जताते हुए कहा है कि हमारे मुख्यमंत्री जी ही बता सकते हैं कि दायित्वों को कब दिया जाएगा, पार्टी संगठन अपना काम कर चुका है।