Big Update: डामटा बस दुर्घटना में अबतक 24 यात्रियों के शव बरामद, 250मीटर गहरी खाई में गिरी है यमुनोत्री धाम जा रही तीर्थ यात्रियों की बस

Uttarakhand


Photo: घायल का उपचार करते हुए मेडिकल टीम

देहरादून (Big News Today)

डामटा के पास हुई तीर्थ यात्रियों की बस दुर्घटना में अबतक 24 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जबकि बस में कुल 30 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। घायल यात्रियों को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपदा प्रबंधन नियंत्रण केंद्र से आधी रात को प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक 24यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। ये यात्री बस मध्यप्रदेश की है, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात करके हालात और स्थिति की जानकारी ली है।

रविवार की शाम करीब 7बजे ये तीर्थ यात्रियों से भरी बस डामटा के पास गहरी खाई में गिर गई है,इस बस में 28 तीर्थ यात्री, एक ड्राइवर और कंडुक्टर सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिले का आपदा प्रबंधन तंत्र सक्रिय हो गया और बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया गया। एसडीआरएफ,एनडीआरएफ,आपदा प्रबंधन वॉलिंटियर्स संगठन, विभागीय टीम, चिकित्सा टीम एम्बुलेंस सहित तमाम अमला और एसडीएम आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गहरी खाई में बचाव का काम देर रात तक जारी रहा। रात होने और खाई गहरी होने के कारण काफी कठिनाई के बीच बचाव एवं राहत कार्य किया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा टोलफ्री नम्बर हुआ जारी

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दुर्घटना से संबंधित किसी जानकारी या सहायता के लिए टोलफ्री नम्बर भी जारी किया है।