Big breaking-: मुख्य सचिव ने अधिकारियो को दिए बड़े निर्देश, अब इन नियमों से होगा सचिवालय मे कार्य

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

उत्तराखंड में नौकरशाही की कार्यप्रणाली और सुधारने साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के लिए उत्तराखंड शासन के मुखिया मुख्य सचिव एसएस संधू ने दो अहम आदेश जारी किए हैं मुख्य सचिव ने जारी आदेशों में कहा है कि अब सोमवार को कोई भी बैठक विशेष परिस्थितियों को छोड़कर आयोजित नहीं होगी।

जिलाधिकारियों से लेकर फील्ड के स्टाफ को यह तय करना होगा कि वह आमजन के लिए अपने दफ्तरों में सुलभता से उपलब्ध हो सके इतना ही नहीं अब शासन में होने वाली बैठक अथवा वीडियो कॉन्फ्रेंस बुधवार व गुरुवार के अलावा नहीं होगी मुख्य सचिव के जारी आदेशों में कहा गया है की विशेष परिस्थितियों को छोड़कर इन आदेशों का पालन कराना सभी को सुनिश्चित करना होगा अन्यथा जिम्मेदारी भी तय की जाएगी।