
देहरादून (फैज़ान खान)

उत्तराखंड में कोरोना बहुत तेज़ी के साथ तीसरी लहर में बढ़ रहा है। शनिवार को एक दिन में 1560 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं। इसमें अकेले देहरादून में एक दिन 537 नए मरीज़ हुए। उत्तरखंड में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3254 पहुंच गई है। नए साल के पहले दिन से ही हर दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी सामने आ रही है।

शनिवार को पहले नम्बर पर देहरादून में,दूसरे नंबर पर नैनीताल और तीसरे नम्बर पर हरिद्वार में सबसे अधिक कोरोना मरीज़ एक दिन में बढ़े हैं। ज़्यादा डिटेल के लिए इस खबर में लगे शनिवार की कोरोना हेल्थ बुलेटिन के दोनों पेज पढ़िए प्लीज़।