दिल्ली/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में 10 फरवरी से सात मार्च तक सात चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव होंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि जो लोग कोरोना से संक्रमित हैं, वो इस बार किस तरह वोट डाल सकेंगे. इस सवाल का जवाब चुनाव आयोग ने दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कोविड पॉजिटिव लोगों के लिए बैलट पेपर वोटिंग की सहूलियत होगी. यानी संक्रमित मरीज़ बैलेट पेपर के ज़रिए अपना वोट डाल पाएंगे. आयोग ने कोविड मरीज़ों के अलावा 80 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों को भी पोस्टल बैलेट के ज़रिए मतदान की सुविधा दी है.
