देश में कोरोना के नए मामलों में आई कमी

Delhi


नई दिल्ली। देश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे और कमजोर पड़ रही है। पिछले 24 घंटे में सोमवार सुबह तक देश में कोरोना के 16,051 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या 37 हजार 901 है। इस दौरान कोरोना संक्रमित 206 मरीजों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 21 लाख , 24 हजार, 284 हो गई है। इस दौरान रिकवरी रेट बढ़कर 98.33 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2 लाख, 02 हजार 131 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.93 प्रतिशत है।