BIG NEWS TODAY : उत्तराखंड की सरकारी सस्ते राशन की दुकानों पर चावल, गेहूं, दाल सहित नमक पहले से ही दिया जा रहा है I अब जल्दी अब सरसों का तेल भी मिलना शुरू हो जाएगा I इसकी घोषणा खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कर दी है I सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रेखा Arya ने घोषणा करते हुए आज की अधिकारियों के साथ हुई बैठक की डिटेल भी पोस्ट की है I

मंत्री रेखा Arya ने कहा है कि, मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि जल्द ही आपको सरकारी राशन की दुकानो पर सस्ती कीमत में सरसों का तेल भी मिलेगा। आज विधानसभा स्थित सभागार में हुई बैठक में मैंने अधिकारियों को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
रेखा arya ने कहा कि, इसके पहले सरकार ने राशन के साथ ‘मुख्यमंत्री नमक योजना’ के तहत नमक के पैकेट सस्ते रेट में देने शुरू किए थे। मुझे आज सभी जिलों से यही सुनने को मिला कि जनता ने इस योजना को हाथों हाथ लिया है और गृहणीयां अब “नमक” राशन की दुकानों से ही खरीदना पसंद कर रही है।
मंत्री का कहना है कि, इसके अलावा हमारी योजना है कि आगे जो भी राशन की दुकानें आवंटित की जाएं उसमें महिलाओं को आरक्षण मिले I महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा इसलिए मैंने अधिकारियों से कहा कि इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द स्वीकृत कराएं जिससे प्रदेश की बहनों को इसका लाभ मिल सके ।
रेखा Arya ने अफसरों की बैठक लेते हुए, सभी जिलों के जिला पूर्ति अधिकारियों के साथ राशन वितरण, राशन विक्रेताओं के लाभांश और परिवहन भाड़े के भुगतान, धान खरीद समेत सभी योजनाओं की समीक्षा भी की।
बैठक में प्रमुख सचिव एल फैनई, अपर सचिव रूचि मोहन रयाल, आयुक्त हरिचंद सेमवाल, अपर आयुक्त पी एस पांगती सहित वर्चुअली सभी जनपदो के जिलापूर्ति अधिकारी मौजूद रहे I
Food #Civilsupply #uttrakhand #Meeting #BJPGovernment #development