भगत सिंह कॉलोनी सहित कई वार्डों में प्रत्याशी रिपीट हुए तो क्या हो सकता है नुकसान, कॉंग्रेस में हो रहा मंथन…

Dehradun Delhi Mussoorie Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : इस बार नगर निगम के चुनावों में देहरादून के कुछ वार्डों में कॉंग्रेस को प्रत्याशी रिपीट करना भारी पड़ सकता है I यानी कई नगर निगम के पिछले 2018 के चुनावों में जो कॉंग्रेस के पार्षद जीतकर नगर निगम के बोर्ड में पहुंचे थे उनमें से कई की हालत खस्ता बताई जा रही है I पार्टी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगत सिंह कॉलोनी से लेकर वार्ड 35 दीपलोक कॉलोनी तक में कॉंग्रेस पार्षदों के खिलाफ एंटी इन्कमबैंसी फैक्टर बताया जा रहा है I यानि कुछ निवर्तमान पार्षदों के कामकाज के तरीकों को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष है I माना जा रहा है कि कुछ पार्षदों ने निजी हितों को आगे रखकर काम किया है I पार्टी के अंदर ही माना जा रहा है कि अगर कॉंग्रेस ने ऐसे कुछ पुराने पार्षदों के टिकट रिपीट किए तो कॉंग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता हैI

पार्टी सूत्रों का कहना है कि निवर्तमान पार्षदों वाले ऐसे नुकसान की संभावना वाले वार्डों को लेकर पार्टी ने अंदरुनी सर्वे भी कराया हैI और टिकट रिपीट किया जाये या नए चेहरों को मौका दिया जाए इसको लेकर मंथन किया जा रहा है I नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर कॉंग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पिछली बार जीते कॉंग्रेस के 36 पार्षदों में से सभी को रिपीट कर दिया जाए तो करीब 16 निवर्तमान पार्षद धराशाई हो जाएंगे I

साथ ही ऐसे कुछ वार्डों में संगठन भी कमजोर माना जा रहा है क्योंकि संगठन स्तर पर भी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन और प्रशिक्षण जैसे पर्याप्त कार्यक्रमों का आभाव बताया जा रहा है I साथ ही कुछ पार्षदों से कार्यकर्ता भी नाराज हैं I हालांकि 56 नेहरू कॉलोनी जैसे कुछ वार्ड ऐसे भी हैं जहां कॉंग्रेस निवर्तमान पार्षदों ने अपनी स्थिति मजबूत की है I देखना होगा कि कमजोर वार्डों में कॉंग्रेस सारे पुराने चेहरे ही मैदान में उतारती है या कुछ नए चेहरे भी मैदान में आयेंगे I

इस मामले में पार्टी नेतृत्व का या किसी पार्षद का कोई बयान उपलब्ध नहीं हो पाया है I जैसे ही किसी का कोई बयान या पक्ष उपलब्ध होगा उसको प्रकाशित कर दिया जाएगा I