

देहरादून (Big News Today)
उत्तराखंड कॉंग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश होने की ज़रूरत नहीं है। माहरा ने आगे कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलेगा और उनके महत्व को बढ़ाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है क्योंकि पार्टी का वजूद कार्यकर्ताओं के बल पर ही मजबूत बनता है।
बिग न्यूज़ टुडे से खास बातचीत करते हुए करन माहरा ने कहा है कि वे व्यवस्थागत कुछ आवश्यक बदलाव भी करेंगे। नई पहल के तौर पर भेंटकर्ताओं से पुस्तक भेंट में देने की पहल शुरू कर रहे हैं और वे सभी से ऐसा करने का अनुरोध करते हैं, पुस्तकें संरक्षित की जाएंगी। पार्टी संगठन में बदलाव के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो पार्टी के और राज्य के हित में होगा वो कदम उठाए जाएंगे, लेकिन सबसे पहले कांग्रेस भवन में व्यवस्थागत कुछ बदलाव किए जाने की तैयारी है, साथ ही संगठन में अनुशासन और डेकोरम के स्तर पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे सामने स्थानीय निकायों के चुनावों का समय भी आ रहा है उसकी तैयारी भी की जाएगी।
पार्टी में विधायकों और नेताओं की नाराजगी को लेकर करन माहरा ने कहा है कि पार्टी में जब कोई फैसला होता है तो स्वाभाविक तौर पर कुछ विचार सामने आते हैं लेकिन कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन पार्टी में नाराजगी या बगावत जैसी कोई बात नहीं है सभी साथी मिलकर आगे बढ़ेंगे।