महंगाई-: महंगाई के ख़िलाफ़ फूटा महिला कांग्रेसियों का ग़ुस्सा , भाजपा सांसद के आवास का किया घेराव !

Uttarakhand


देहरादून Big News Today

प्रदेश में पेट्रोल एंव अन्य चीज़ों के बढ़ते दामों को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ग़ुस्सा फूटा । जिसके चलते महिलाओं ने टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के आवास पर घेराव कर प्रदर्शन किया।


प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में भाजपा सांसद के आवास पर महिला कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोला ।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बेरोज़गारी के मामले में उत्तराखंड और हरियाणा टॉप पर है । ये दोनो राज्य भाजपा शासित है । ईंधन गैस सिलेंडर , दाल की क़ीमतें आसमान छू रही है और जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए है ।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह , नजमा खां ,बाला शर्मा , अनुराधा तिवारी ,पुष्पा पंवार , प्रियंका भंडारी , आशा शर्मा , सविता सोनकर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रही ।