BIG NEWS TODAY : देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़कर अब 20 हो गई है। हाल ही में बद्रीनाथ विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतने वाले विधायक लखपत बुटोला, और मंगलौर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतने वाले काजी निज़ामुद्दीन विधानसभा के औपचारिक सदस्य हो गए हैं। शनिवार को दोनों कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण कर ली है। विधानसभा में स्पीकर ऋतु खंडूरी ने अपने कार्यालय कक्ष में दोनों विधायकों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण कराई। congress mla lakhpat butola nizamuddin qazi

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विधायक ममता राकेश, विधायक वीरेंद्र जाती, विक्रम नेगी, फुरकान अहमद, जसपुर विधायक आदेश चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी सहित कई विधायक व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा इन दिनों कांग्रेस की केदारनाथ सम्मान सुरक्षा यात्रा में शामिल हैं इस कारण नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। congress mla lakhpat butola nizamuddin qazi

गौरतलब है कि कांग्रेस के उत्तराखंड विधानसभा में वर्ष 2022 के चुनाव में राज्य की कुल 70 विधानसभाओं में से 19 विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। पिछले दिनों मंगलौर सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक सरबत करीम अंसारी के देहांत के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने जीत हासिल की थी। और बद्रीनाथ सीट से वर्ष 2022 में चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में चले जाने के बाद खाली हुई बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत हासिल की थी। इस तरह कांग्रेस की अब विधानसभा में एक सीट बढ़कर 20 हो गई हैं। congress mla lakhpat butola nizamuddin qazi

विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। जनता ने बद्रीनाथ सीट और मंगलौर सीट के उपचुनाव में कांग्रेस पर भरोसा जताया है। उपचुनाव जीतकर आने वाले हमारे दोनों विधायकों और मजबूती मिली है। जनता के मुद्दों को हम सब मिलकर सरकार के सामने पुरजोर तरीके से उठाएंगे। आने वाले दिनों में केदारनाथ के उपचुनाव भी कांग्रेस ही जीतेगीः– यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखंड

मंगलौर की जनता ने हम पर भरोसा जताया है इसके लिए पूरे क्षेत्र की जनता का धन्यवाद। बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, नौकरियों जैसे मुद्दों से ध्यान भटका कर केवल समाज में खाई खोदने वाले मुद्दों पर ही जनता ध्यान बांटने की कोशिश की, जिसको जनता ने नकार दिया। कांग्रेस जनहित में आगे बढ़ेगी।- काजी निजामुद्दीन, विधायक, मंगलौर विधानसभा

मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि बद्रीनाथ विधानसभा की जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में भेजा है। मेरी कोशिश होगी कि बद्रीनाथ विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बना सकूं। क्षेत्र आपदा की स्थिति से गुजर रहा है, सड़कों, बिजली, पानी की स्थिति खराब है। पहाड़ी जीवन प्रभावित हो रहा है। मैंने सरकार के सामने समस्याएं उठाई हैं। सदन के अंदर भी क्षेत्र के मुद्दे उठाएंगेः– लखपत बुटोला, विधायक, बद्रीनाथ विधानसभा

