कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महऋषि ने गांधीग्राम में प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण

Uttarakhand


Photo: निरीक्षण करते हुए राजीव महऋषि एवं अन्य

देहरादून

उत्तराखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने गांधीग्राम पटेल नगर आदि क्षेत्र का भ्रमण किया उनके द्वारा वहां पर नदी के बहाव से कटी हुई सड़कें और क्षतिग्रस्त मकानों के बारे में जानकारी ली गई उन्होंने वहां पर नदी के पानी से प्रभावित लोगों को राशन एवं खाद्य सामग्री वितरित की। कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बयान जारी करके कहा है कि राज्य में सरकार की उदासीनता के चलते लोगों की स्थिति बदतर होती जा रही है |

Photo. निरीक्षण करते राजीव महऋषि

गरीब लोग इस भारी बरसात में खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश हैं इन लोगों के लिए जल्द ही सरकार को कदम उठाने चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में सर्दी का मौसम आरंभ हो जाएगा।

फोटो: खाद्य सामग्री वितरित करते हुए।

उन्होंने सरकार से मांग की कि है कि वह जल्द से जल्द गांधीग्राम एवं टीचर्स कॉलोनी स्थानों पर पुस्ते बनाने का कार्य पूरा करें और जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें आपदा के मद में राहत दिलाने का कार्य करेंउनके साथ छात्र नेता दिवाकर दुबे,प्रदेश सचिव सागर कुमार, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष विकास नेगी, महानगर महासचिव राम कपूर,महानगर सचिव शेखर कपूर,पंकज रघुवंशी, अफरोज, अक्षय जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।