देहरादून में बारिश का कहर, प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत कांग्रेस नेताओं ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: राजधानी देहरादून में बारिश का कहर देखने को मिला. रायपुर के मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने से हुई क्षति और लोगों के हताहत होने की खबर सुनते ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्याक्ष मथुरादत्त जोशी एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने घटनास्थल दौरा का किया ।

गौर हो कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बारिश लोगों पर आफत बनकर टूटी है. कई जगह आपदा ने लोगों को बेघर कर दिया है. बारिश के कारण चारधाम मार्ग पर कई स्थानों पर यातायात बाधित है. वहीं राजधानी देहरादून में भी बारिश का कहर देखने को मिला. भारी बारिश से जमीन से लेकर हवाई सफर तक बाधित हो गए हैं और प्रदेश के कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है.

देहरादून जिले के पास मालदेवता में तड़के बादल फट गया, जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचा है। मालदेवता रोड स्थित एक होटल में लगातार बारिश के बाद पानी घुस गया। रायपुर से थानों को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है। इससे सैकड़ों गांवों का संपर्क राजधानी से कट गया है। वहीं भारी बारिश से शहर के टपकेश्वर मंदिर के भीतर मलबा आने से मंदिर में तबाही मची है।