चंपावत/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे (राहुल कुमार): चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार जोर शोर से हो रहा है. आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रचार करने के लिए चंपावत पहुंचे. टनकपुर में सीएम धामी के समर्थन में रोड शो करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी रैली के दौरान पुष्कर सिंह धामी को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर जूबानी हमले किए.


जनसभा स्थल पर पहुंचते ही लोगों ने योगी-योगी के नारे लगाने शुरू किए। सीएम योगी ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत व आभार व्यक्त किया। सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और जनता के आशीर्वाद से मुझे दोबारा देवभूमि की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

सीएम योगी ने कहा, चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है. जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है. लेकिन चंपावत के लोग इस बार ‘मुख्यमंत्री’ का चुनाव करने जा रहे हैं. उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है. बीजेपी ने जो कहा है, किया है. जो कहेंगे, वह करेंगे. उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है. उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं.
