cm pushkar dhami on agniveer yojna

जरुरत पड़ी तो अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण के लिए एक्ट भी विधानसभा में लेकर आएगी सरकारः मुख्यमंत्री

Dehradun Delhi Uttarakhand


BIG NEWS TODAY : मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में अग्निवीरों के समायोजन को लेकर मुख्यमंत्री ने कैनाल रोड पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं खुद एक सैनिक परिवार में पैदा हुआ हूँ। जब देश में यह योजना आई थी, उस समय भी हमने राज्य के बहुत सारे सैनिक अफसरों, सेना के लोगों के साथ, जवानों के साथ, जो सेना में अपना पूरा जीवन लगाकर आए हैं, सबके साथ हमने बैठक की थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि, मैंने जून 2022 को तभी कहा था कि पुलिस समेत जितने भी हमारे राज्य के अंदर काम करने वाले विभाग हैं, जिन-,जिन विभागों में देश सेवा के बाद जो अग्निवीर आएंगे हम उनको विभागों में समायोजित करेंगे, उनको प्राथमिकता देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर अग्निवीरों के लिए आरक्षण का प्रावधान करना होगा तो मंत्रिमंडल में निर्णय करके हम आरक्षण का प्रावधान करेंगे और अगर कोई एक्ट वगैरह बनाना होगा तो वह भी हम विधानसभा में जरूर लेकर आएंगे। cm on agniveer yojna