BIG NEWS TODAY : देहरादूनः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कार्यालय में होने वाले कार्यों के लिए तैनात अफसरों की जिम्मेदारियां नए सिरे से तय की गई हैंI यानी अब सीएम कार्यालय के अफसरों की जिम्मेदारियां बदली गई हैंI प्रमुख सचिव से लेकर अपर सचिव मुख्यमंत्री स्तर के अधिकारियों में कार्य विभाजन किया गया हैI सोमवार की शाम को कार्य विभाजन को लेकर प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) आर के सुधांशु द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैI अधिकारियों को मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है I

प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडे, सुरेंद्र नारायण पांडे और अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र कांडपाल के बीच कार्यों का विभाजन हुआ हैI इस संदर्भ में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय से आदेश जारी किया गया हैI
नए कार्य बंटवारा आदेश के अनुसार:- प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु को मुख्य रूप से वित्त, कार्मिक, गृह, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक विकास, आवास और परिवहन जैसे विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण से जुड़े काम मिले हैंI इसके अलावा अन्य राज्यों से संबंधित बिंदुओं, न्यायपालिका से संबंधित सभी प्रकरण भी आर के सुधांशु देखेंगे I
सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली मंत्री परिषद, ऊर्जा, कृषि, विद्यालय शिक्षा, पर्यटन, सिंचाई, वन और खेल विभाग जैसे विभागों की पत्रावलियों का काम देखेंगे I इसके अलावा उन्हें राज भवन से संबंधित प्रकरण, मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा जैसे कुछ दूसरे महत्वपूर्ण काम भी दिए गए हैं.
सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडे को भी महत्वपूर्ण विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण की जिम्मेदारी मिली हैI गृह विभाग हटाकर उन्हें आबकारी और खनन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण की जिम्मेदारी दी गई हैI इसके अलावा राज्य संपत्ति, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, सचिवालय प्रशासन, सूचना, राजस्व, श्रम और पेयजल जैसे विभागों की जिम्मेदारी भी मिली हैI विभागों के अतिरिक्त विधायकों और सांसदों से समन्वय, जिला अधिकारियों से समन्वय, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से संबंधित काम जैसी जिम्मेदारियां भी मिली हैंI
सचिव सुरेंद्र नारायण पांडे को सहकारिता, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास समेत कुछ दूसरे महत्वपूर्ण विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण से जुड़ी जिम्मेदारी मिली हैं. इसके अतिरिक्त सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न अयोगी में नियुक्ति के लिए भेजे गए अधियाचन, मुख्यमंत्री की बैठकों के एजेंट की मुख्यमंत्री को जानकारी देना, जैसी जिम्मेदारी भी इन्हीं के पास दी गई हैI
अपर सचिव मुख्यमंत्री जगदीश चंद्र कांडपाल को उद्यान विभाग, समाज कल्याण, संस्कृति, धर्मस्व, रेशम विभाग और न्याय विभाग जैसे विभागों की पत्रावलियों के निस्तारण की जिम्मेदारी मिली है. इसके अतिरिक्त राजधानी से बाहर मुख्यमंत्री के प्रवास और भ्रमण कार्यक्रमों का समन्वय, मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल संबंधित काम भी अपर सचिव जगदीश चंद्र कांडपाल देखेंगे I
मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात अधिकारियों के लिंक अधिकारी भी तय किए गए हैं I प्रमुख सचिव आरके सुधांशु और सचिव शैलेश बगोली को आपस में एक दूसरे के लिंक होंगेI इसी तरह विनय शंकर पांडे और सुरेंद्र नारायण पांडे को एक दूसरे का लिंक अफसर बनाया गया हैI