मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोविड टीकाकरण कैम्प का किया निरीक्षण, स्वास्थ कर्मियों का बढ़ाया उत्साह

Dehradun Uttarakhand


देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोविड टीकाकरण अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कार्मिकों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कोविड टीकाकरण के लिए आए लोगों से बातचीत भी की। सचिवालय में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत बूस्टर डोज लगाई जा रही है।


 
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी उपस्थित थी।