धाकड़ धामी के जनप्रिय धामी बनने की तरफ तेज़ी से उठते कदम, सुबह से शाम तक

Uttarakhand


रुद्रप्रयाग (Big News Today)

फोटो: दुकानदार से बात करते सीएम धामी

सीएम धामी धाकड़ धामी के साथ जनप्रिय धामी भी बनते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान भारी बारिश के बावजूद सैर पर निकले और स्थानीय लोगों से बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की।

फोटो: सुबह सवेरे सैर पर निकले सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने पुरी ढाबे में कार्यरत विजय पँवार से बातचीत की। विभिन्न तस्वीरों में देखिये जनप्रिय धाकड़ धामी का धाकड़ अंदाज़।