“फ्री बिजली सिर्फ हम दे सकते हैं कोई और नहीं, फ्री बिजली देने का फार्मूला सिर्फ मेरे पास है”। देहरादून में बोले AAP सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल

Uttarakhand


“फ्री बिजली देने का फार्मूला सिर्फ हमारे पास, भगवान ने ये वरदान अरविंद केजरीवाल को दिया है”: बोले केजरीवाल

देहरादून (बिग न्यूज़ टुडे)

देहरादून के परेड मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए बोले दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल। मैं भीमराव अम्बेडकर की पूजा करता हूँ, उनके बारे में पढ़ता हूं-केजरीवाल
अंग्रेजों के जमाने मे भी अम्बेडकर जी ने शिक्षा पर ध्यान दिया
बीजेपी और कांग्रेस ने जानबूझकर लोगों को अशिक्षित रखा-केजरीवाल

मैं आज अपने साथ दिल्ली के लोगों के बिजली के बिल साथ लेकर आया हूँ-केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि
फ्री बिजली देने का वादा अब सब कर रहे है लेकिन फ्री बिजली हम ही दे सकते हैं, फ्री बिजली ये नही दे सकते , ये फार्मूला सिर्फ मेरे पास है। जिसको अयोध्या की यात्रा करनी है उनको हम करयाएँगे,जिनको चर्च की यात्रा करनी है उनको हम करयाएँगे। 10 साल आपने बीजेपी को और 10 साल कोंग्रेस को मौका दिया लेकिन एक मौका हमे दीजिये।