काम की खबर: मार्च से शुरू होगा 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन !

Delhi


दिल्ली/देहरादून, बिग न्यूज़ टूडे: 12-14 साल के बच्चों को भी 15 से 17 साल के बच्चों के लिए जारी वैक्सीनेशन के बीच मार्च महीने से कोरोना की वैक्सीन लगेगी. ये दावा किया है NTAGI ग्रुप के चीफ डॉ एन के अरोड़ा ने..

अरोड़ा ने बताया कि जनवरी के अंत तक 15-17 साल के 7.4 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग जाएगी. इसके बाद फरवरी के शुरुआत से हम इन बच्चों को दूसरी डोज देना शुरू कर देंगे और महीने के अंत तक सबको वैक्सीन की दूसरी डोज लग जाएगी. इसके बाद हम 12-14 साल के बच्चों को फरवरी के अंत से या फिर मार्च के शुरू से वैक्सीन देना शुरू कर सकते हैं.