देहरादून में खुला पहला बाल मित्र पुलिस थाना, 1करोड़ देकर देखिए क्या कहा सीएम त्रिवेंद्र ने

Uttarakhand


देहरादून में खोला गया बाल मित्र पुलिस थाना

देहरादून

उत्तराखंड का पहला बाल थाना देहरादून में खोला गया है, डालनवाला थाना परिसर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाल थाने का उद्घाटन किया। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की पहल पर उत्तराखंड पुलिस ले सहयोग से बाल थाना खोला गया है। उद्घाटन के मौके पर उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी, डीजीपी अशोक कुमार , विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा सहित पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने थानों के लिए एक करोड़ का फंड देने की घोषणा की है।

बाल थाना खोलने के मौके पर सीएम, डीजीपी, एवं अन्य

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बाल मित्र थाने के उद्घाटन के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस और बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष सहित सभी को बधाई दी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार बाल अधिकार संरक्षण और उनके विकास के लिए गंभीर और संवेदनशील हैं। सीएम ने कहा कि सज्जन लोगों को पुलिस मित्र की तरह लहणे चाहिए और बुरे लोगों को पुलिस का भय होना चाहिए। आज के बच्चे ही कल के उत्तराखंड और देश का भविष्य हैं। बच्चों को हमें अच्छे सांचे में ढालना चाहिए

बाल थाने में बालकों से संबंधित अपराधों और मामलों को देखा जाएगा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम भी इस थाने से जुड़ी रहेगी। आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने बताया कि बाल थाने के लिए आयोग 13लाख रुपये जारी कर रहा है । राज्य के सभी 13जिलों में बाल थाने खोले जाएंगे। क्योंकि बालको के खिलाफ अपराधों और मामलों को हैंडल करने के लिए संवेदनशीलता की अधिक जरूरत होती है। उनके मामलों को हैंडल करने के लिए अलग से थाना खोलकर बालकों के मामलों को प्रभावी और संवेदनशील तरीके से देखा जा सकेगा।

डीजीपी अशोक कुमार ने बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए संवेदनशीलता और गंभीरता से सहयोग करते हुए काम करने या आश्वासन और संदेश दिया। डीजीपी अशोक कुमार ने एडीजी रहते हुए भीख मांगने वाले बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लियूए ऑपरेशन मुक्ति चलाकर करीब 1हज़ार बच्चों को मुख्यधारा से भी जोड़ा गया था। डीजीपी ने कहा कि बच्चों के मन से पुलिस का डर निकलना मकसद है। साथ ही प्रदेश के हर थाने कोमहिला फ्रेंडली थाना भी बनाया जाएगा। उद्घाटन समारोह का संचालन सीओ सिटी शेखर सुयाल ने किया और समापन संबोधन एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने किया। समारोह में डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग, डीएम आशीष श्रीवास्तव और एसपी सिटी श्वेता चौबे भी मौजूद रहे।